WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

LPG Subsidy update :- गैस सिलेंडर पर फिर से शुरू हुई सब्सिडी , खाते में आने लगे पैसे , ऐसे करें चेक खाते में कितने रुपए आए

LPG Subsidy Latest news :- आपको बता दें कि एलपीजी गैस सब्सिडी यानी रसोई गैस सब्सिडी अब लाभार्थी के बैंक खाते में आने लगी है। अब आप भी घर बैठे आसानी से पता कर सकते हैं कि आपके बैंक खाते में गैस सब्सिडी का पैसा आया है या नहीं

LPG Subsidy Update 2022

LPG Subsidy :- दोस्तों आपको बता दें कि बढ़ते महंगाई के बीच देश प्रदेश के एलपीजी गैस ( LPG Gas ) उपभोक्ताओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। गैस की सब्सिडी फिर से लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में आने लगी है। हालांकि पहले भी एलपीजी गैस सब्सिडी ( Lpg gas subsidy ) आ रही थी , लेकिन कई ग्राहकों के खाते में सब्सिडी नहीं मिलने की शिकायतें लगातार बार बार मिल रही थी। आपको बता दें कि अब फिर से सब्सिडी ( Subsidy ) शुरू होने के बाद यह शिकायतें आने लगभग बंद हो गई है। एलपीजी गैस उपभोक्ताओं में रसोई गैस कि सब्सिडी की रकम को लेकर असमंजस बना हुआ है। आपको बता दें कि अब आप भी घर बैठे एलपीजी गैस सब्सिडी ( LPG Gas Subsidy ) चेक कर सकते हैं। अपने खुद के मोबाइल से खुद के कंप्यूटर से इस आर्टिकल में काफी आसान प्रक्रिया बताएंगे जिसकी मदद से आप एलपीजी रसोई गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं। बता दें कि वही रसोई गैस सब्सिडी को लेकर RTI में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है।

रसोई गैस सब्सिडी को लेकर ग्राहकों में असमंजस करें दूर

दोस्तों आपको बता दें कि पहले भी एलपीजी सब्सिडी ( LPG Subsidy ) आ रही थी। लेकिन केवल 19 से 20 रुपये ही आ रहे थे। अब जाके फिर से बैंक खाते में रसोई गैस की सब्सिडी के रूप में करीब ₹200 से ज्यादा आने लगे हैं। एलपीजी गैस लाभार्थी को 79.26 रुपये प्रत्येक एक सिलेंडर सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है। हालांकि लोग में असमंजस है कि आखिर उन्हें कितनी सब्सिडी मिल रही है। कई लोगों की कहना है कि 79.26 रुपए की सब्सिडी मिल रही है तो कई लोग ही कहना है कि 158.52रु या 237.78 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। फिलहाल आपके बैंक खाते में सब्सिडी आई है या नहीं इसे आप आसान प्रक्रिया से चेक कर सकते हैं। बता दें कि एलपीजी सब्सिडी को लेकर आप अपने गैस एजेंसी पर भी जानकारी ले सकते हैं। और अपने मोबाइल से भी चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :- e shram card yojana 2022 :- ई श्रम कार्ड है तो मिलेगा हर महीने ₹3000 जानिए ई श्रम कार्ड के लाभ

रसोई गैस सब्सिडी खाते में ऐसे करें चेक

  • आपको सबसे पहले एलपीजी की ऑफिशल वेबसाइट https://www.mylpg.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने स्किन के दाएं तरफ गैस कंपनी के गैस सिलेंडर की फोटो ( photo ) नजर आएगी।
  • इसके बाद आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर की फोटो ( photo ) पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्किन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा जो आपके ऑफिशियल गैस सर्विस प्रोवाइडर का होगा।
  • इसके बाद सबसे ऊपर दाईं तरफ साइन इन और न्यू यूजर का ऑप्शन दिखेगा।
  • अगर आपलोग पहले से अपनी आईडी बना रखी है तो साइन इन करें , अगर आपकी आईडी नहीं है तो आप न्यू यूजर पर टैप करें वेबसाइट पर लॉगिन करें।
  • इसके बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा इसमें दाई तरफ व्यू ( view ) सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आपको यह जानकारी मिलेगी कि आपको किस सलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है।
  • इसके साथ ही यदि आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • अब आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
  • आपको बता दें कि इसके अलावा आप इस टोल फ्री नंबर – Number 18002333555 पर कॉल करके इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

गैस सब्सिडी ना मिलने का बड़ा कारण

एलपीजी गैस सब्सिडी ना मिलने का बड़ा कारण एलपीजी आईडी का अकाउंट नंबर से नहीं जुड़ा होना। इसके अलावा गैस कनेक्शन का आधार नंबर से ना जुड़ा होना। इसके लिए आप अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करें। यानी कि गैस एजेंसी से संपर्क करें और अपनी समस्या बताएं।वही टॉल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके भी आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। आपको बता दें कि अलग-अलग राज्यों में एलपीजी की सब्सिडी अलग-अलग है। जिन लोगों की 1 साल की इनकम ₹1000000 ( ₹10 लाख ) या इससे ज्यादा है उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाती है। 1000000 रुपए ( ₹10 लाख ) की यह सालाना इनकम पति और पत्नी दोनों की कमाई को मिलाकर होती है। इसलिए उन्हें गैस सब्सिडी नहीं मिल पाता है।

ये भी पढ़े :- Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2022 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन , आवेदन ऑनलाइन

गैस सब्सिडी पर सरकार करती है, इतना खर्चा

बता दें कि पिछले कई महीनों से एलपीजी पर गैस सब्सिडी आने लगी है। एलपीजी गैस सब्सिडी पर सरकार का खर्च वित्तीय वर्ष 2021 के दौरान 3,559 करोड़ रुपए रहा हैं। वित्तीय वर्ष 2020 में यह खर्चा 24468 करोड रुपए का था। दरअसल बता दें कि यह डीबीटी स्कीम ( DBT Scheme ) के तहत है जिसकी शुरुआत जनवरी 2015 में की गई थी जिसके तहत ग्राहकों को गैस सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर का पूरा पैसा चुकाना होता है। सरकार की तरफ से सब्सिडी का पैसा लाभार्थी के बैंक खाते में रिफंड कर दिया जाता है। आपको बता दें कि रिफंड डायरेक्ट ( refund direct ) होता है इसलिए इस किन का नाम डीबीटी ( DBT ) रखा गया है।

लगातार गैस की कीमतों में वृद्धि हो रही है

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं की गैस सिलेंडर की मूल्य काफी तेजी से बढ़ती रही जा रही है। पिछले साल यानी वर्ष 2021 में गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। और आपको बता दें कि नए साल में अब तक घरेलू गैस की कीमत में वृद्धि हो रही है। क्योंकि आपको बता दें कि पिछले वर्ष से भी ज्यादा इस वर्ष का गैस सिलेंडर कीमत है।

is lpg subsidy started,how check lpg subsidy,how get lpg subsidy ,lpg subsidy , lpg subsidy kaise check kare ,lpg subsidy update ,how to check lpg subsidy ,lpg subsidy news ,lpg ,lpg price ,lpg subsidy,lpg,lpg gas subsidy,lpg gas subsidy check online,subsidy,lpg cylinder price,lpg rate today,lpg cylinder price today,gas subsidy,lpg cylinder,lpg gas,gas subsidy kaise check kare,gas news today,lpg subsidy check,hp gas subsidy check,lpg gas price today,lpg subsidy latest news,lpg gas subsidy news update,lpg rate 30 v 2022,aaj ka lpg ka bhav,lpg gas rate today,lpg rate march 2022,how to check gas subsidy

Note :- आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि LPG Subsidy Update के बारे में अच्छी तरह से जानकारी दी है । यदि अगर फिर भी कुछ पूछना या जाना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं !

कृपया ध्यान दें :– ऐसे ही सरकार के द्वारा शुरू की गई नया या पुराना सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट  https://helpinonline.com/   के माध्यम से देते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

                गर आपलोगों को यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे LIKE करें और SHARE करें

                                                   इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

                                                                      posted by :- Sonu Gupta

 ???? Jion Telegram Group  Click Hare 
 ???? Join Youtube Channel Click Hare 
 ???? Join twitter Click Hare 
 ???? Follow Instagram  Click Hare 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Hello friends, my name is Sonu Kumar Gupta , I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Sarkari Yojana , Job Update , News And Online through this website.

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel