WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

DBT Payment Details Check Kaise Kare : जानें यहाँ से पूरी प्रक्रिया

DBT Payment Details Check Kaise Kare : दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दें कि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से DBT Payment Details Check Kaise Kare इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी क जरूर पढ़ें। ताकि आप भी इस आर्टिकल के मदद से DBT Payment के बारे में पूरी जानकारी जान सके।

DBT Payment क्या है?

आपको बता दें कि Dairect Benefit Transfer पद्धति के अंतर्गत एक ही क्लिक में लाभार्थी के बैंक खाते में पैसा डीबीटी पेमेंट भेजा जाता है। सरकार योजनाओं का पैसा अब डीबीटी के अंतर्गत ही लाभार्थी के बैंक खाते में भेज रही है और कौन सी योजना का कितना लाभ अब तक मिल चुका है। ये अब आप चेक करने के लिए DBT Payment Status को चेक कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

भारत देश में केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार हो अलग-अलग योजनाओं का लाभ लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचने के लिए डीबीटी के तहत सभी पैसे ट्रांसफर करती है। इस डीबीटी पद्धति का सबसे बड़ा लाभ यह है कि कोई भी अधिकारी मध्य में पैसा नहीं रोक सकता है। बता दें कि डायरेक्ट एक ही क्लिक में लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे पैसे चले जाते हैं

ये भी पढे :- Free Sauchalay Online Registration 2024 : शौचालय बनाने के ₹12000 मिल रहा है , ऐसे आवेदन करें ?

DBT Payment Check New Option

बता दें कि अब भारत देश का कोई भी लाभार्थी डीबीटी के अंतर्गत से मिला हुआ लाभ एक ही जगह चेक कर सकता है। सरकार ने एक ऑप्शन बनाया है जिसके तहत डीबीटी के द्वारा मिली सभी फायदा चेक कर सकते हैं। ये ऑप्शन पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम PFMS पोर्टल पर उपलब्ध है। आपके जानकारी के बता दें कि स्टेटस चेक करने की पूरी प्रक्रिया नीचे विस्तार से बता दी गई है तो आप आर्टिकल को पढ़ना जारी रखें।

DBT Payment Check All Scheme

  • NSP
  • PM Kisan
  • Narega
  • पहल
  • Nikshay
  • PMAY
  • सर्विसप्लस
  • EFMS NHM असम दोनों
  • मध्यान भोजन पोर्टल एमपी दोनों
  • ईएफएमएस एनएचएम मेघालय दोनों
  • CGS
  • लद्दाख ई सेवा पोर्टल
  • सॉफ्टवेयर के रूप में
  • ईएफएमएस पोर्टल डब्ल्यूबी
  • एनसीआईपी पोर्टल
  • पीएमएस पोर्टल छत्तीसगढ़
  • राज्य योजना डीबीटी पोर्टल
  • पंजाब राज्य पोर्टल

आपके जानकारी हेतु बता दें कि इन सभी योजनाओं या श्रेणी में आने वाली लाभार्थी डीबीटी परमानेंट चेक कर सकते हैं। यदि अगर कोई भी लाभार्थी नमें से किसी भी श्रेणी योजना का लाभ प्राप्त कर रहा है तो वह अपना पैसा डीबीटी पेमेंट चेक के नए पोर्टल पर से चेक कर सकते हैं। जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे विस्तार से दी गई है।

DBT Payment Details Check Kaise Kare

यदि अगर आप भी DBT Payment Status Check करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके चेक कर सकते हैं

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।

  • अब इस होम पेज पर आपको Track DBT Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।

DBT Payment Details Check Kaise Kare , dbt payment status check , dbt payment beneficiary status , aadhaar dbt status check , npci dbt status

  • अब इस पेज पर सबसे पहले आपको योजना को सेलेक्ट करना होगा। यहाँ पर सभी योजनाओं की सूची उपलब्ध है
  • इसके बाद योजना से संबंधित रजिस्ट्रेशन नंबर या योजना आईडी नंबर भरे।
  • इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को सही-सही डालना होगा।
  • इसके बाद अब आपको खोजें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने स्टेटस खुलकर आ जाएगा। जो कुछ इस प्रकार का होगा।

dbt payment beneficiary status

डीबीटी पेमेंट और वैलिडेशन चेक

आपको बता दें कि DBT के माध्यम से मिलने वाला लाभ इसके साथी लाभार्थी की डिटेल भी आप बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं। लाभार्थी को कब फायदा मिला था और लाभार्थी किस योजना का फायदा प्राप्त कर रहा है और योजना कोड क्या है वह लाभार्थी डीबीटी वेरिफिकेशन कब हुआ था। ये योजना में रजिस्ट्रेशन कब हुआ था और सभी जानकारी डीबीटी वैलिडेशन और डीबीटी पेमेंट दोनों ऑप्शन के माध्यम से अलग-अलग स्टेटस देख सकते हैं।

डीबीटी पेमेंट स्टेटस चेक लिंक

DBT का लाभ चेक करने के लिए PFMS Portal यानी कि पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर जाना होगा। इसका लिंक नीचे बॉक्स के माध्यम से प्रदान किया गया है। इस पोर्टल पर जाकर यह स्टेटस बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं। अब य सरकार ने सभी लाभार्थी को चेक करने के लिए ऑप्शन जारी कर दिया है। बता दें कि लाभार्थी यदि अगर किसी भी योजना से जुड़ा है तो वह अपनी योजना का चयन करके और वह अपनी योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर डाले या योजना को डालें और सर्च करें। पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगा। जिसका लिंक नीचे प्रदान की गई है।

Note :- आज के इस आर्टिकल में हमने आपको DBT Payment Details Check Kaise Kare के बारे में अच्छी तरह से जानकारी दी है । यदि अगर फिर भी कुछ पूछना या जाना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं !

कृपया ध्यान दें :- ऐसे ही जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट Helpinonline.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें।

अगर आप लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like करें और Share करें

इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…..

Posted By :- Sonu Gupta

DBT Payment Status Check Link Click Here
 Join Whatsapp Channel Click Here
 Join Whatsapp Group  Click Here
  Join Telegram Group  Click Here 
  Join Youtube Channel Click Here 
  Join twitter Click Here 
  Follow Instagram  Click Here 
 Follow Google News Click Here 

FAQ’S – DBT Payment Details Check Kaise Kare

Q. dbt भुगतान क्या है?

dbt भुगतान (Direct Benefit Transfer) एक सरकारी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में पैसे भेजना है। इसका उद्देश्य सबसे आवश्यक वित्तीय सहायता को प्राप्तकर्ताओं तक बेहतरीन तरीके से पहुंचाना है।

Q. dbt भुगतान की स्थिति के लिए जरूरी दस्तावेज क्या होते हैं?

dbt भुगतान की स्थिति की जांच के लिए आपको आधार कार्ड और अन्य आवश्यक विवरण की जरूरत होती है।

Q. dbt भुगतान स्थिति में कितना समय लगता है?

dbt भुगतान की स्थिति की जांच करने के बाद, समय विभिन्न कारणों पर निर्भर करता है। आमतौर पर, आपकी स्थिति कुछ ही दिनों में उपलब्ध होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Hello friends, my name is Sonu Kumar Gupta , I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Sarkari Yojana , Job Update , News And Online through this website.

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel