PNB New Update 2024 || PNB Customer Alert || pnb kyc update || PNB KYC update Online || PNB KYC updation form PDF || pnb kyc form 2024 pdf || how can i submit my kyc form online in pnb || punjab national bank update || pnb news || pnb today news || pnb kyc form download
PNB Customer Alert :- आपको बता दें कि यदि अगर भी पंजाब नेशनल बैंक के गाहक हैं तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। यदि अगर आप भी अभी तक केवाईसी नहीं किये हैं तो जल्दी से करा ले। नहीं तो आपका बैंक खाता बंद कर दिया जाएगा। दरअसल आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक ने अपने गाहकों से केवाईसी अपडेट कराने के लिए अपील की है। बैंक के द्वारा बताया गया है कि सभी गाहकों को 31 सितंबर 2024 तक KYC करा लें। KYC कराने से गाहकों का बैंक खाता चालू रहेगा। जिससे यह लाभ होगा कि गाहक फंड ट्रांसफर कर सकेंगे। वरना गाहक से फंड ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।PNB New Update 2024
बैंक ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी जानकारी ?
दरअसल आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक ने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके बताया कि RBI के दिशा निर्देश के अनुसार के लिए केवाईसी अपडेट करवाना अनिवार्य है। यदि आप सभी का खाता 31/03/2024 तक केवाईसी अपडेट के लिए बाकी रह गया है तो आप सभी ग्राहकों से निवेदन है कि 31 /09/2024 तक अपने बैंक खाते को केवाईसी अपडेट करा ले। KYC अपडेट कराने के लिए आपको अपने बैंक जाना होगा। वहां से आप सभी आसानी से केवाईसी अपडेट करा सकते हैं। केवाईसी अपडेट नहीं कराने पर आप के खाते का लेन-देन पर रोक लगा दिया जाएगा। PNB New Update 2024
ये भी पढ़े :-
- Gas Cylinder New Price Today
- Airtel Cheapest Recharge 2024
- Anganwadi Labharthi Yojana 2024
- Kisan Drone Subsidy Yojana 2024
- How to Apply Birth certificate online 2024
KYC क्या होता है ?
आपको बता दें कि केवाईसी का फुल फॉर्म Know Your Customer होता है। दरअसल बता दे कि केवाईसी का सही मतलब एक गाहक के बारे में सही जानकारी देने वाला दस्तावेज होता है। इसके अंतर्गत खाताधारक अपने बारे में मांगे गये जनकारी को सही सही भर कर देते है। बैंकिंग क्षेत्र की बात करें तो प्रत्येक 6 महीना या 1 वर्ष पर बैंक अपने ग्राहकों से केवाईसी अपडेट का फॉर्म भरवाता है। इस केवाईसी फॉर्म में आपको सबसे पहले अपना का नाम , बैंक खाता नंबर , मोबाइल नंबर , पैन कार्ड नंबर , आधार कार्ड नंबर आदि जानकारी भरना होता है। इस प्रकार से पंजाब नेशनल बैंक को गाहक की सभी जानकारी प्राप्त हो जाती है। बता दें कि केवाईसी अपडेट करना बहुत ही आसान है। जिससे आप बैंक के माध्यम से जाकर कर सकते हैं या ऑनलाइन के माध्यम से भी कर सकते हैं। PNB New Update 2024
घर बैठे ऐसे करें केवाईपी अपडेट ?
दोस्तो आपको बता दें कि यदि अगर आपका भी खाता पंजाब नेशनल बैंक में है और घर बैठे केवाईसी अपडेट कराना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने डॉक्यूमेंट को पंजाब नेशनल बैंक को ईमेल करना होगा। या आधार कार्ड के अंतर्गत मोबाइल पर ओटीपी मंगाकर भी केवाईसी पूरा कर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कई बैंक नेट बैंकिंग के अंतर्गत यह सुविधा प्रदान करते हैं। यदि अगर आपका भी बैंक ये सुविधा दे रहा है तो आप नेट बैंकिंग के द्वारा घर बैठे आसानी से केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं। PNB New Update 2024
ये भी पढ़े :-
- Bihar Diesel Anudan Yojana 2024
- UP Gopalak Yojana 2024
- Fasal Bima Yojana 2024
- Janani Suraksha Yojana 2024
Note :- आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि यदि अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक के गाहक है तो KYC Update करा ले। इसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी दी है । यदि अगर फिर भी कुछ पूछना या जाना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं !
कृपया ध्यान दें :- ऐसे ही सरकार के द्वारा शुरू की गई नया या पुराना सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट Helpinonline.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें।
अगर आप लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like करें और Share करें
इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…..
Posted By :- Sonu Gupta
Join Telegram Group | Click Here |
Join Youtube Channel | Click Here |
Join twitter | Click Here |
Follow Instagram | Click Here |
Follow Google News | Click Here |
- Pm Mudra Yojana New Update : अब मिलेगा 10 लाख का लोन , ऐसे आवेदन करें ?
- One Rupees Coin : 1 रुपये का ये सिक्का बना सकता है करोड़पति , जानें कैसे ?
- Bihar Viklang Pension Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन कैसे करें , लाभ व पात्रता
- e shram card : यदि अगर आप भी ई श्रम कार्ड बना रखा है तो इस दिन खाते में आ सकते है पैसे , ऐसे चेक करें
- e shram card yojana 2024 :- ई श्रम कार्ड है तो मिलेगा हर महीने ₹3000 जानिए ई श्रम कार्ड के लाभ
- Ration Card New Update : राशनकार्ड लाभार्थी के लिए बड़ी खुशखबरी , केंद्र सरकार ने किया बड़ा घोषणा
- फ्री सिलाई मशीन योजना 2024 ऐसे करें रजिस्ट्रेशन : pm free silai machin yojana 2024 online apply
- Rajasthan Scholarship Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, छात्रवृत्ति योजना पंजीकरण
- Up Free Laptop Yojana 2024 : यूपी सरकार देगा फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन , ऑनलाइन आवेदन
FAQ – PNB New Update 2024
केवाईसी करना बेहद आसान है. सबसे पहले आप उस बैंक की ब्रांच में जाइए जिस ब्रांच में आपका बैंक अकाउंट है. वहां जाकर संबंधित डेस्क से केवाईसी फॉर्म लीजिये और उस फॉर्म को भरने के बाद और उसमें सभी जरूरी कागजात अटैच करने के बाद जमा कर दीजिये. केवाईसी फॉर्म जमा होने के 3 दिन के अंदर आपका केवाईसी अपडेट हो जाता है
KYC (नो योर कस्टमर) एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से बैंक या संस्थान किसी व्यक्ति की पहचान और पते की पुष्टि करता है। अब आप आधार कार्ड से भी KYC कर सकते हैं।
अगर आप किसी बैंक में अकाउंट ओपन करते हैं। तो आपको सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट का केवाईसी कराना जरूरी है। बगैर केवाईसी के आप किसी भी बैंक में अपना अकाउंट ओपन नहीं करा सकते हैं। अगर आप किसी भी कंपनी का सिम लेते हैं तो आपको अपने सिम का केवाईसी कराना अनिवार्य है।