WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

DAP Fertilizer Price : अब इतनी में DAP खाद की बोरी मिलेगा , जानें किसान नई मूल्य

dap fertilizer price || dap fertilizer price today || dap price 50 kg || iffco dap price today 2024 || डीएपी खाद की कीमत 2024 || DAP Khad Price 2024 50kg || dap fertilizer price per kg || rcf dap fertilizer price

DAP Fertilizer Price :- किसान भाइयों आपको बता दें कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि खेती करने के लिए डीएपी खाद का उपयोग करना पड़ता है। ऐसे में सभी किसान भाइयों को डीएपी खाद का न्यूनतम मूल्य पता होना चाहिए। ताकि कोई भी व्यक्ति किसान भाई को किसी प्रकार का धोखा ना दे सके। परंतु सभी प्रकार के सुविधाओं के बाद भी भारत देश में किसान भाइयों को एक मूल्य पर खाद नहीं मिल पाती है। जिससे कि किसान भाइयों को बहुत काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

ऐसे में आज हम आपको इस नये आर्टीकल के माध्यम से डीएपी खाद का न्यूनतम मूल्य के बारे में जानकारी देंगे तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक जरूर पढ़ें। ताकि आप भी डीएपी खाद के कीमत के बारे में आसानी से जान सके।

DAP Fertilizer Today Price 2024

किसान भाइयों आपके जानकारी के लिए बता दें कि इफको ने डीएपी खाद के मूल्य की दर तय कर इस समस्याओं का समाधान किया है। बता दें कि नया कीमतों में IFFCO की ओर से कुछ बढ़ोतरी भी की गई है तो चलिए दोस्तों इस आर्टीकल के माध्यम से डीएपी खाद के मूल्य में वृद्धि क्या हुआ है तो जानते हैं। आपको बता दें कि सरकार ने इस वर्ष सिंगल फास्फेट उर्वरक के कीमत में पिछले वर्ष की अपेक्षा 151 रुपये प्रति बोरी की बढ़ोतरी की है। किसान भाई आपको बता दें इस साल 50 किलो सिंगल फास्फेट उर्वरक खाद हेतु किसान भाइयों से 425 रुपये लिया गया है।

ये भी पढ़े :- 

उर्वरक समन्वय समिति की बैठक में क्या लिया गया निर्णय

किसान भाइयों सूत्रों के मुताबिक बता दें कि कृषि उत्पादक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में डीएपी उर्वरक समन्वय समिति की बैठक हुई थी। जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि सिंगल सुपर फास्फेट की एक बोरी 274 रुपये की स्थान पर 425 रुपये किसान भाइयों को देना पड़ेगा। यानी कि अब ₹151 महंगे किसान भाई को देना पड़ेगा और इसी के आधार पर बात करें दानेदार खाद की तो 304 रुपये की स्थान पर 425 रुपये में मिलेगी। जो कि यदि अगर बात करें तो ₹161 ज्यादा लगेगा।

इस वक्त डीएपी कंपोस्ट की कीमत क्या है?

किसान भाइयों इफको के अधिकारी के अनुसार बताया गया है कि इस वर्ष की शुरुआत में लोकतांत्रिक कार्रवाई के कारण IFFCO डीएपी उर्वरकों की मूल्य की सही जानकारी नहीं दी गई थी। जैसा कि किसान भाई आपलोग जानते हैं कि इससे पहले 1200 रुपये बोरी के हिसाब से दिए जाते थे। फिर इसके बाद बोरी के हिसाब से 1700 रुपये कर दिए गए थे और इसके बाद फिर से 1900 रुपये बोरी के हिसाब से कर दिए गए थे। इन्हीं सब कीमतों को ध्यान में रखते हुए डीएपी खाद की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार ने किसान भाइयों पर कोई बोझ नहीं डाला। इसके लिए उन्होंने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है और किसान भाइयों को मात्र 1200 रुपये में डीएपी खाद देने का फैसला प्रावधान किया है।

ये भी पढ़े :- 

किसान भाइयों को इस कीमत पर DAP मिलता रहेगा

किसान भाइयों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसानों को उर्वरक के बेचने वाले सहकारी क्षेत्र की कंपनियों ने पिछले हफ्ते डाई अमोनिया फास्फेट या डीएपी उर्वरक की मूल्य में काफी वृद्धि की है। जैसा कि किसान भाइयों आप जानते हैं कि पिछले महीने तक डीएपी उर्वरक की की बोरी जो 1200 रुपये मिलती थी। उस अब घटा दिया है। इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री ने अब IFFCO डीएपी उर्वरकों पर सब्सिडी बढ़ा दी है। यानी कि किसान भाइयों इससे पता चलता है कि डीएपी उर्वरक की मूल्य में वृद्धि होने होने के बाद भी किसान भाइयों को अधिक पैसा नहीं देना होगा।

केंद्र सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत

सूत्रों के अनुसार आपको बता दे कि कैबिनेट के एक फैसले के बाद केंद्र सरकार ने IFFCO डीएपी उर्वरक पर मिलने वाली सब्सिडी में 140 फीसदी की बढ़ोतरी की है ( DAP Fertilizer Price ) ! अब किसानों को 500 रुपये प्रति बोरी की जगह डीएपी पर 1200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इससे किसानों को डीएपी उर्वरक ( DAP Fertilizer ) की एक बोरी के लिए 2400 रुपये की जगह 1,200 रुपये देने होंगे। यूरिया के बाद, Di-अमोनियम फॉस्फेट ( Diammonium phosphate ) देश में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला उर्वरक ( Fertilizer ) है।

Note :- आज के इस आर्टिकल में हमने आपको DAP Fertilizer Price के बारे में अच्छी तरह से जानकारी दी है । यदि अगर फिर भी कुछ पूछना या जाना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं !

कृपया ध्यान दें :- ऐसे ही जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट Helpinonline.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें।

अगर आप लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like करें और Share करें

इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…..

Posted By :- Sonu Gupta

 Join Whatsapp Channel Click Here
 Join Whatsapp Group  Click Here
  Join Telegram Group  Click Here 
  Join Youtube Channel Click Here 
  Join twitter Click Here 
  Follow Instagram  Click Here 
 Follow Google News Click Here 

FAQ’S – DAP Fertilizer Price

Q. डीएपी खाद की बोरी की रेट क्या है?

पहले 1200 रुपये बोरी के हिसाब से दिए जाते थे। फिर इसके बाद बोरी के हिसाब से 1700 रुपये दिए गए और उसके बाद फिर से 1900 रुपये बोरी के हिसाब से दिए गए. इन सब को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीएपी उर्वरकों की कीमतों को लेकर किसान भाइयों पर कोई बोझ नहीं डाला।

Q. पोटाश खाद का दाम क्या है?

मिली जानकारी के मुताबिक, कई कंपनियां पोटाश की एमआरपी 1,700 से लेकर 1,750 रुपये पर बनाए हुए हैं जो पिछले रबी सीजन 2021-22 में 1,130 रुपये प्रति बैग के वार्षिक औसत के मुकाबले, जबकि नया एमआरपी वर्तमान आयात मूल्य पर 2,400 से 2,450 रुपये (सब्सिडी के बिना) हो सकता है।

Q. डीएपी खाद क्यों नहीं मिल रहा है?

बारिश होने से खेतों में नमी आने से खेत बोवनी के लिए तैयार हो गए। इसी वजह से किसानों को DAP की जरूरत अक्टूबर में ही पड़ गई। यही वजह रही कि खाद की उपलब्धता नहीं हो पाई। कृषि विभाग ने नवंबर में जरूरत के हिसाब से ऑर्डर लगाए हुए थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Hello friends, my name is Sonu Kumar Gupta , I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Sarkari Yojana , Job Update , News And Online through this website.

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel